प्रतापगढ़.शहर के धरियावद मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को डिटेन किया है.
कोतवाली थाना के जांच अधिकारी मिश्रीलाल ने बताया कि धमोतर थाना क्षेत्र के बिहारा गांव निवासी अभिषेक मीणा, अरविंद मीना और दिनेश मीणा धरियावद रोड पर बाइक से प्रतापगढ़ की ओर आ रहे थे. इस दौरान गायत्री माता मंदिर के निकट तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में अभिषेक मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए.