राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दो घायल - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

प्रतापगढ़ शहर के धरियावद मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Speeding mini truck hits bike,  mini truck hits bike in Pratapgarh district
प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:30 PM IST

प्रतापगढ़.शहर के धरियावद मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को डिटेन किया है.

कोतवाली थाना के जांच अधिकारी मिश्रीलाल ने बताया कि धमोतर थाना क्षेत्र के बिहारा गांव निवासी अभिषेक मीणा, अरविंद मीना और दिनेश मीणा धरियावद रोड पर बाइक से प्रतापगढ़ की ओर आ रहे थे. इस दौरान गायत्री माता मंदिर के निकट तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में अभिषेक मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंः धौलपुर में ट्रैक्टर चालक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

पढ़ेंः Road accident in Bharatpur : हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर कोच बस, 3 लोगों की मौत, एक आईएएस समेत 24 लोग घायल

तीनों 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. हादसे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल छात्रों को पास के निजी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने जांच में छात्र अभिषेक मीणा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को डिटेन किया है.

Last Updated : Oct 11, 2023, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details