प्रतापगढ़.कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर रखी है. इसी को देखते हुए सीमावर्ती जिलो में बॉर्डर पर चौकसी कड़ी कर दी गई है.
इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले की एमपी से लगती सीमाओं पर भी मेडिकल स्टाफ के साथ पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है. पुलिस और मेडिकल स्टाफ एमपी की ओर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में प्रवेश दे रहे हैं.
मध्यप्रदेश सीमाओं पर प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट होगी अनिवार्य मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की सीमा से लगते राजपुरिया बॉर्डर पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. बॉर्डर की व्यवस्थाओं को देखने के लिए कलक्टर अनुपमा जोरवाल और एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने बॉर्डर क्षेत्र का जायजा लिया.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू !
इस दौरान कलेक्टर जोरवाल ने वहां मौजूद पुलिस और मेडिकल स्टॉफ से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हथुनिया थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.