प्रतापगढ़.जिले में नगर निकाय चुनाव में मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 34 बसों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 14 छोटे वाहन का अधिग्रहण किया गया है. वहीं इसमें एक छोटे वाहन को रिजर्व में रखा गया है.
निकाय चुनाव की तैयारियां पूर्ण डीटीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव के मतदान के लिए मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए 34 बसों और 34 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. साथ ही सभी वाहनों को सुखाड़िया स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है.
यह भी पढ़ें:Jaipur IT Raid: कोड वर्ड के जरिए 'सुनार' करोड़ों के खजाने में थे सराबोर, आयकर विभाग डी-कोड करने में जुटा
वहीं शर्मा ने बताया कि बड़े वाहनों में मतदान दल और छोटे वाहनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की रवानगी होगी. वहीं यातायात प्रकोष्ठ के भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 14 छोटे वाहन अधिग्रहित किए गए है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ में एक छोटे वाहन को भी रिजर्व में रखा गया है.
वहीं छोटी सादड़ी के लिए 10 बस सहित 4 छोटे वाहन और दो बस को अधिग्रहित किया गया है. इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 14 वाहन वाहन अधिग्रहित किए गए हैं. बता दें कि नगर परिषद और नगर पालिका के लिए गरुवार को मतदान होगा. इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों को दिशा-निर्देश देकर रवाना किया जाएगा.