प्रतापगढ़. पुलिस मुख्यालय की ओर से ड्रग और भू माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर की संपत्ति फ्रीज करवाने में सफलता हासिल की है. फ्रिज करवाई गई संपत्ति की बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ड्रग और भूमाफिया के खिलाफ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्कर की संपत्ति को फ्रीज करवाने के समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेंट अथॉरिटी को भिजवाए. उन्होंने बताया कि धमोतर थाने पर 33 क्विंटल अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में एक आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में सामने आया कि इस अवैध डोडा चूरा को गोटारसी निवासी मुजीब उर्फ मुजीबउद्दीन ने भरवाया है. इस पर पुलिस ने 18 नवंबर को मुजीब को गिरफ्तार किया था.