राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ को सुरक्षित रखने के लिए ड्रोन से निगरानी - प्रतापगढ़ में लॉकडाउन

प्रतापगढ़ पुलिस ने अब ड्रोन कैमरे की मदद से शहर में निगरानी शुरू कर दी है. पुलिस इस कैमरे की मदद से शहर की तंग गलियों और छतों पर अशांति पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि को आसानी से देखकर उस पर कार्रवाई करेगी. पुलिस शहर की कृषि उपज मंडी, फल सब्जी मंडी सहित ग्रामीण इलाकों में भी ड्रोन के माध्यम से नजर रखे हुए है.

drone camera surveillance, प्रतापगढ़ न्यूज
प्रतापगढ़ में पुलिस ड्रोन से लोगों पर रख रही नजर

By

Published : May 2, 2020, 7:14 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के ग्रीन जोन में आने के बाद प्रशासन अब और सतर्क हो गया है. प्रतापगढ़ को ग्रीन जोन में बरकरार रखने के लिए पुलिस शहर में ड्रोन के माध्यम से हर जगह पैनी नजर पुलिस बनाए हुए है. एसपी पूजा अवाना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है.

इसके लिए अब पुलिस शहर के संवेदनशील इलाकों पर सीधे ड्रोन के माध्यम से नजर रख रही है. इस ड्रोन की खासियत है कि यह 2 वर्ग किलोमीटर की परिधि को कवर करेगा. साथ ही इसके पावरफुल लेंस की वजह से यह 100 मीटर ऊपर से एकदम स्पष्ट तस्वीर और वीडियो लेने में सक्षम है. जिससे किसी भी तरह की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई कर रोक लगाई जा सकेगी और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

प्रतापगढ़ में पुलिस ड्रोन से लोगों पर रख रही नजर

पढ़ें-खाकी ने निभाया फर्ज, SHO ने पुलिस जीप से प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

एसपी अवाना ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से शहर की कृषि उपज मंडी और फल सब्जी मंडी पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है. यहां पर लॉकडाउन की पूरी तरह पालना करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसी तरह शहर की किराना दुकानों पर ज्यादा भीड़ नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. ड्रोन के माध्यम से जो ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, वहां पर निगरानी रखी जा रही है. कोई लॉकडाउन तोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details