प्रतापगढ़.जिले के ग्रीन जोन में आने के बाद प्रशासन अब और सतर्क हो गया है. प्रतापगढ़ को ग्रीन जोन में बरकरार रखने के लिए पुलिस शहर में ड्रोन के माध्यम से हर जगह पैनी नजर पुलिस बनाए हुए है. एसपी पूजा अवाना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है.
इसके लिए अब पुलिस शहर के संवेदनशील इलाकों पर सीधे ड्रोन के माध्यम से नजर रख रही है. इस ड्रोन की खासियत है कि यह 2 वर्ग किलोमीटर की परिधि को कवर करेगा. साथ ही इसके पावरफुल लेंस की वजह से यह 100 मीटर ऊपर से एकदम स्पष्ट तस्वीर और वीडियो लेने में सक्षम है. जिससे किसी भी तरह की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई कर रोक लगाई जा सकेगी और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.