प्रतापगढ़.जिले के छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने 5 किलो अवैध अफीम बरामद की है. इस संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध अफीम तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही (Opium worth Rs 10 lakh seized in Pratapgarh) है. पुलिस मामलें में आगे जांच कर रही है.
Opium Smuggling in Pratapgarh : 5 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बरामद अफीम की कीमत 10 लाख रुपए
प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने 5 किलो अफीम बरामद की है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (Opium smugglers arrested in Pratapgarh) है. पुलिस के अनुसार, बरामद अफीम की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए है. आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल ली गई बाइक भी जब्त कर ली गई है.
छोटीसादड़ी एसएचओ कपिल पाटीदार ने बताया कि एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 किलो अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीआई ने बताया कि गत शाम कारुण्डा चौराहा से आगे गश्त व नाकाबंदी के दौरान दो युवक एक बाइक लेकर आए. इनको रोककर चेक किया, तो विजेश गुर्जर व देवकिशन गुर्जर के कब्जे से 5 किलो अवैध अफीम बरामद हुई. जब्तशुदा अफीम के खरीददार रामेश्वरलाल धाकड़ को भी गिरफ्तार किया गया है.