प्रतापगढ़.जिले में सोमवार को देवगढ़ दरवाजे के बाहर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इस इलाके की ओर आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया.
शहर के देवगढ़ दरवाजे के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने नगर परिषद के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. जिनको पूर्व में भी परिषद की ओर से नोटिस जारी किए जा चुके थे. लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण को नहीं हटाया.
पढ़ेंःविधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी
ऐसे में सोमवार सुबह नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी दस्ता आयुक्त रमेश चंद्र परिहार के नेतृत्व में देवगढ़ दरवाजा पहुंचा. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. शहर कोतवाल मांगीलाल खटीक के निर्देशन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हतुनिया, अरनोद, देवगढ़ और कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यहां पुलिस की टीम भी बुलाई गई थी.