प्रतापगढ़. जिले के धरियावद में चल रहे आदिवासी महासम्मेलन में भाजपा नेता राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Dr Kirodi Lal Meena in Pratapgarh) शनिवार को पहुंचे. चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा से रवाना होकर बांसी होते हुए धरियावद पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीणा के साथ उनके समर्थकों के अलावा राजस्थान पुलिस के एक दर्जन आला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस वाहनों का लंबा काफिला शामिल था.
गेस्ट हाउस मार्ग पर स्वागत के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीणा नगर के सलूंबर मार्ग स्थित एक निजी होटल में कुछ देर के लिए रुके. जहां भाजपा प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल मीणा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष खेत सिंह मीणा, टीम किरोड़ी प्रमुख पुष्पेंद्र एवं गिरधारी लाल मीणा आदि पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद डॉ किरोड़ी मीणा ने आदिवासी एकता परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विचार रखे.
आदिवासियों के हक के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा:धरियावद नगर के सलूंबर रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में पत्रकार से संक्षिप्त वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल ने अपने कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हक एवं आत्म सम्मान स्वाभिमान के लिए मेरी लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी. इस दौरान सांसद मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर प्रहार किए तथा सरकार पुलिस की ओर से उनकी घेराबंदी के मामले पर कई सवाल उठाए तथा कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार चुने हुए जनप्रतिनिधि पर घेराबंदी लोकतंत्र की हत्या के समान है. इसके अलावा सांसद मीणा ने अन्य कई मुद्दों पर संक्षिप्त विचार रखे.