राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिले में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासियों का आना जारी, किया जा रहा क्वॉरेंटाइन - Pratapgarh News

प्रतापगढ़ में प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों का आगमन गुरुवार को भी जारी रहा. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुधीर वोरा ने बताया कि जिले में अंबेडकर चौराहे पर करीब 45 लोगों की मेडिकल टीम ने बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.

प्रतापगढ़ न्यूज़, Migrants arriving in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोग

By

Published : Apr 30, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:01 PM IST

प्रतापगढ़.लॉकडाउन के कारण देश और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों का प्रतापगढ़ में आगमन गुरुवार को भी जारी रहा. दूसरे जिलों और राज्यों से आए लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें:स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुधीर वोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिले के कई मजदूर और अन्य लोग कई जगहों पर फंसे हुए थे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर उन्हें रोडवेज बसों से प्रतापगढ़ लाया गया है. गुरुवार को 6 बसों में प्रतापगढ़ और इससे आगे जाने वाले जिलों के प्रवासी यहां पहुंचे.

वोरा ने कहा कि अंबेडकर चौराहे पर करीब 45 लोगों की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की. जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए. इसके बाद सभी को जनजाति बालक आवासीय छात्रावास ले जाया गया. सभी के नाम, पते और मोबाइल नंबर दर्ज कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया.

पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन में तंबाकू उत्पाद बेचने पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है कि वो 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन की कड़ाई से पालना करें. इस दौरान कई मजदूर ऐसे भी दिखे, जो पैदल पैदल ही अपने गांव की ओर जा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से ऐसे मजदूरों की भी स्क्रीनिंग कर उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details