प्रतापगढ़.लॉकडाउन के कारण देश और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों का प्रतापगढ़ में आगमन गुरुवार को भी जारी रहा. दूसरे जिलों और राज्यों से आए लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ें:स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुधीर वोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिले के कई मजदूर और अन्य लोग कई जगहों पर फंसे हुए थे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर उन्हें रोडवेज बसों से प्रतापगढ़ लाया गया है. गुरुवार को 6 बसों में प्रतापगढ़ और इससे आगे जाने वाले जिलों के प्रवासी यहां पहुंचे.