प्रतापगढ़.जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अचलपुर निवासी विष्णु गुर्जर की ओर से पुलिस में दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार समरथ गुर्जर बाइक से प्रतापगढ़ आ रहा था, तभी राम जानकी मंदिर के पास दिलीप गुर्जर, राकेश गुर्जर सहित दो दर्जन लोगों ने लठ्ठ और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे समरथ गंभीर रूप से घायल हो गया. हो हल्ला सुनकर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.