राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धरियावद में वन विभाग ने की कार्रवाई, लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी - rajasthan

धरियावद के सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण के तहत क्षेत्रीय वन में वन अधिकारी के हाथ एक संदेह भरी गाड़ी पर गए. मौके से चालक और परिचालक दोनों फरार हो गए. गाड़ी में से करीब 15 क्विंटल के करीब 20 गट्टे खैर की लकड़ी के पाए गए जो कत्था बनाने के लिए काम में आते है.

धरियावद वन विभाग ने की कार्रवाई, लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी

By

Published : May 14, 2019, 11:33 PM IST

धरियावद (प्रतापगढ़). सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार औदीच्य के नेतृत्व में मय टीम ने धरियावद से 10 किलोमीटर दूर बांसी रोड पर धरियावद जाते समय सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को संदेह होने पर रोका तो चालक एवं परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए. गाड़ी की चेकिंग करने पर उसमें 15 क्विंटल के करीब 20 गट्टे खैर की लकड़ी के पाए गए जो कत्था बनाने के लिए काम में आते है.

धरियावद में वन विभाग ने की कार्रवाई, लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी

क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार औदीच्य ने बताया कि सुबह सात बजे बांसी से धरियावद की और गश्त के दौरान आ रहे थे. कि धरियावद से 10 किलोमीटर दूर सामने से आ रही पिकअप को संदेह होने के चलते रोका तो चालक एवं परिचालक गाड़ी रोकते ही मौके से भाग गए.गाड़ी की चेकिंग करने पर उसमें खैर की लकड़ी पाई गई. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को वन विभाग कार्यालय लेकर आए.

इस दौरान टीम में वनपाल यशपाल सिंह, वन रक्षक लालचंद गुर्जर, धीरेंद्र सिंह, कमलेश मेघवाल एवं चालक गट्टू लाल मीणा सहित मय जाब्ता कार्रवाई के दौरान उपस्थित थे. प्रथम जांच में 30 से 40 वर्ष पुराने खैर की लकड़ी के गड्ढे काटना सामने आया है. जिसकी तफ्तीश जारी है. पिकअप गाड़ी जिसका नंबर आरजे 27 जीसी 7370 को जप्त कर गाड़ी के मालिक एवं अन्य आरोपियों की तलाश में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details