राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: किसानों ने लगाया प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आने का आरोप, आवंटित भूमि पर मनरेगा कार्य करने पर जताया विरोध

प्रतापगढ़ में छोटीसादड़ी के खेरमालिया में आवंटित भूमि पर जबरन मनरेगा कार्य चलाया जा रहा है. जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को कार्य रुकवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

छोटीसादड़ी में नरेगा कार्य,  Pratapgarh news,  rajasthan news,  etvbharat news,  जप्रतापगढ़ में नरेगा कार्य,  NREGA work in pratapgarh,  प्रतापगढ़ में लॉकडाउन
किसानों ने जताया विरोध

By

Published : Jun 2, 2020, 6:57 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के खेरमालिया में आवंटित भूमि पर जबरन मनरेगा कार्य चलाया जा रहा है. जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को कार्य रुकवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने बताया कि इस भूमि का वाद न्यायालय में विचाराधीन है. बावजूद इसके राजनीतिक दबाव के चलते वहां मनरेगा काम शुरू कर दिया गया है.

मनरेगा कार्य रुकवाने की मांग को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम खेरमालिया में 10, 20, 12 और 50 आरी भूमि रूपलाल, संतोष बाई, विष्णु लाल के नाम आंवटित हुई थी. जिसपर काश्तकारों द्वारा खेती की जा रही थी. बाद में सरकार ने इस भूमि को चारागाह में दर्ज करा दी थी, जिसको लेकर काश्तकारों ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया हुआ है. न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मनरेगा का काम प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है.

पढ़ेंःतंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश को Corona की भट्टी में झोंकने का हो रहा काम

किसानों ने मनरेगा काम को रोकने के लिए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं काश्तकार विष्णुलाल ने बताया कि अंदेशा है कि प्रभावशाली लोग इस भूमि पर मनरेगा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात में भी जेसीबी चलाकर खाई खोदने पर आमदा है. किसान ने प्रशासन पर दबाव में राजनीतिक व्यवस्था में काम करने का आरोप लगाया है.

इस मामले में विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. किसानों का कहना है की राजनीतिक और प्रशासनिक मिली भगत के चलते हाईकोर्ट में मामला चलने के बाद भी सम्बंधित भूमि पर नरेगा कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में किसानों ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details