प्रतापगढ़.जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिनमें से एक की मौत भी हो गई है. पीपलखूंट क्षेत्र के मरीज की मौत के बाद मृतक व्यक्ति के शव को लेने से उसके परिजनों ने मना कर दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार करवाया गया.
वहीं, दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज को उदयपुर रैफर किया गया है. दोनों मरीजों की सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है. पीपलखूंट के मरीज के संपर्क में रहे लोगों का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पता लगाकर उनकी भी जांच करवाएगा.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में भर्ती रहे मरीज के संपर्क में रहे स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टरों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रखने की बात कही है. साथ ही मरीज के संपर्क में रहे लोगों की भी स्क्रीनिंग और जांच करवाई जाएगी.
पढ़ें-ग्रीन जोन में शामिल प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण से पहली मौत
अंतिम संस्कार के लिए चली खींचतान
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद रविवार को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद चिकित्सा, प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद के बीच शव के अंतिम संस्कार को लेकर खींचतान शुरू हुई, जो सुबह से दोपहर बाद तक चलती रही. आखिर में सहमति बनी और पीपीई किट पहनकर नगर परिषद कार्मिकों ने शव का अंतिम संस्कार किया. शव को मेडिकल स्टाफ ने एंबुलेंस में ही मोक्ष धाम पहुंचाया.