राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुश्ती प्रतियोगिता : कांठल केसरी, कांठल कुमार और कांठल अभिमन्यु का दिया गया खिताब - pratapgarh news

प्रतापगढ़ में नगर परिषद की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव में आयोजित जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ. संघ के सचिव जगदीश राठौड़ ने बताया, कि जिलास्तरीय कांठल केसरी 65 किलोग्राम से ऊपर, कांठल अभिमन्यु 50 किलोग्राम वर्ग में और कांठल कुमार 60 किलोग्राम वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई.

प्रतापगढ़ में कुश्ती प्रतियोगिता, Wrestling tournament in pratapgarh
कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Feb 24, 2020, 7:05 PM IST

प्रतापगढ़. नगर परिषद की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बोर्दिया ने बताया, कि इसमें 35, 40, 45, 50, 60, और 65 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों ने हिस्सा लिया.

कुश्ती प्रतियोगिता

संघ के सचिव जगदीश राठौड़ ने बताया, कि जिला स्तरीय कांठल केसरी 65 किलोग्राम से ऊपर, कांठल अभिमन्यु 50 किलोग्राम वर्ग में और कांठल कुमार 60 किलोग्राम वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई. कुश्ती का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने भाग लिया.

पढेंःप्रतापगढ़ : धमोतर के हाइवे पर भिड़े 2 ट्रक, NH 113 पर अधूरे निर्माण से आए दिन हो रहे हादसे

35 किलो भार वर्ग में अनिल मीणा नागराज व्यायामशाला से विजेता बने. वहीं 40 किलोग्राम में सचिन नागराज व्यायामशाला से विजेता चुने गए. 50 किलो भार वर्ग में नागराज व्यायामशाला के ही राहुल मीणा ने जीत हासिल की.

55 किलोग्राम भार वर्ग में होजरी व्यायामशाला के मोहम्मद मोसिन ने सबको पछाड़ कर अपना कब्जा बनाया. प्रतियोगिता में कांठल भीम का खिताब हनीफ मोहम्मद हैदरी व्यायामशाला के नाम रहा. जबकि प्रतापगढ़ व्यायामशाला के ऋतिक अहीर दूसरे नंबर पर रहे.

पढेंःजिस स्कूल में पढ़े उसी स्कूल में संभागीय आयुक्त का हुआ सम्मान, पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन

कांठल केसरी का खिताब अजय शर्मा छोटीसादड़ी ने बरकरार रखा. वह पिछले कई सालों से इस खिताब पर कब्जा जमाए हुए हैं. जबकि छोटीसादड़ी के आयुष ने इसमें दूसरे स्थान हासिल किया. कांठल अभिमन्यु टाइटल के लिए नागराज व्यायामशाला के राहुल मीणा ने दंगल में जीत अपने नाम की जबकि दूसरे नंबर पर इसी व्यायामशाला की दिलीप मीणा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details