बांसवाड़ा.प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने बांसवाड़ा में कार्रवाई करते हुए चौपासांग ग्राम पंचायत के सरपंच पति को गुरुवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सरपंच को एसीबी टीम प्रतापगढ़ ले गई है और वहां से शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
प्रतापगढ़ एसीबी टीम के एडिशनल एसपी गोवर्धन लाल ने बताया, 24 अगस्त 2020 को लक्ष्मण सिंह निवासी कुंजिका पांडा ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया था, सीसी सड़क के निर्माण का बिल 2 लाख रुपए था. इस बिल को पास करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच पति मोटी रकम मांग रहे हैं. ऐसे में 25 अगस्त को सत्यापन कराया गया तो 15 हजार रुपए रिश्वत राशि ग्राम विकास अधिकारी अशोक भट्ट ने ली. इसके बाद 7 सितंबर को फिर से 15 हजार रुपए रिश्वत लिए गए.