प्रतापगढ़ :रठांजना थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव में बुधवार रात चोरों ने 6 से अधिक मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर लाखों रुपए के आभूषण, नगदी, एक बाइक और पोस्ता दाना साथ ले उड़े. वारदात के समय सभी मकानों में रहने वाले लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. रठांजना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वारदात में किसी बड़े चोर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
प्रतापगढ़ में एक रात में 6 से अधिक घरों में चोरी सिद्धपुरा निवासी ईश्वर लबाना और रतन नायक की पत्नी नंदू बाई लबाना ने बताया कि बीती रात 11 बजे तक परिवार के सभी सदस्य सो गए. सुबह जब वे उठे तो कमरों की अलमारी टूटी हुई थी. साथ ही उनमें रखे जेवर और नगदी भी गायब थे. इतना ही नहीं परिवार के सदस्य की एक नई बाइक भी चोर अपने साथ ले गए. वहीं गांव के गोपाल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, रघुनाथ लबाना और हरीश लबाना के मकान में भी चोरी की वारदात हुई है.
चोरी की यह वारदात रात 12 से 4 के बीच हुई है. अनुमान के मुताबिक लगभग 20 से 22 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोर अपने साथ ले गए. सभी मकानों में चोरों ने खिड़कियों और वेंटिलेशन के रास्ते मकान में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया. आश्चर्य की बात यह रही कि वारदात के दौरान मकान में सो रहे किसी भी व्यक्ति की नींद नहीं खुली.
यह भी पढ़ें:अलवर: देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, 2 लड़कियों सहित 6 गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि चोरी से पहले चोरों ने मकानों के बाहर जादू टोना किया. जिससे किसी की नींद नहीं खुली. सुबह सूचना पर रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. गांव के बाहर खेत और तालाब पर घरों से चोरी किए गए कुछ पेटी और डिब्बे पड़े मिले, लेकिन सभी कीमती सामान गायब थे. चोरी की इन वारदातों के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुलिस से चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.