मऊ(प्रतापगढ़). प्राचीन महू महादेव मंदिर के महंत रामजीवनदास महाराज पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्राणघात हमला किया और अन्य संत के आने पर फरार हो गए.
महंत पर जानलेवा हमला...चार्जर ना देने पर किया चाकू से वार - mahant
महादेव मंदिर के महंत पर गुरूवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तगण मंदिर के समीप आश्रम पर पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया.
घटना के समय महंत प्रातः मंदिर में पूजा करने के पश्चात सामुदायिक भवन में आराम कर रहे थे. तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और चार्जर मांगने लगे. महंत ने चार्जर मंदिर में होना बताया तो दोनों ने चाकू से महंत पर हमला किया जिससे महंत के दोनों हाथों में खरोंचे आई. शोर होने पर अन्य साधु वहां आए, इतने में ही दोनों अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग निकले.
अज्ञात व्यक्तियों ने काली पेंट और वाइट शर्ट पहन रखा था. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तगण मंदिर के समीप आश्रम पर पहुचें और घटना को लेकर रोष जताया. उसके पश्चात धरियावद थाने पहुंच कर उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीआई डूंगर सिंह चुण्डावत के निर्देश पर एसआई भवानीसिंह ने बताया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति इस गांव के नहीं है तथा मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के पश्चात सरगर्मी से दोनों की तलाश जारी है.