प्रतापगढ़.रात का तापमान 12 डिग्री से बढ़कर 16 डिग्री रहा. दिन का तापमान 25 डिग्री से बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. सुबह हल्की बारिश के बाद आसमान में छाए बादल के कारण सर्दी का असर कुछ हद तक कम हो गया, लेकिन शीतलहर का दौर चलता रहा. आमजन ने दिन भर गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लिया.
बता दें कि शनिवार सुबह धुंध का असर दिखाई दिया. गर्मी के बादल के कारण दिन का तापमान एक डिग्री तो रात का तापमान चार डिग्री बढ़ गया. धुंध के कारण हालत यह है कि सुबह देर तक सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. कोहरे के साथ चली ठंडी हवा से मौसम में भी ठंडक घुल गई. सर्दी के चलते बाजारों में दुकान भी देरी से खुली. वहीं ग्रामीण अंचल में सुबह करीब 7 बजे कुछ देर के लिए रुक-रुक कर बारिश हुई. बरसात के कारण कई खेतों में पानी भर गया, लेकिन उसके फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा. आगामी दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ ही फसलों की उन्नत पैदावार होने की संभावना जताई जा रही है.