प्रतापगढ़. जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 57 पहुंच गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 31 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जेल में 1 जुलाई को 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद उनके संपर्क में आए 106 कैदियों और स्टाफ कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से जेल का एक स्टाफ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में सभी को जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है. जेलर शिवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जेल परिसर में ही चिकित्सा विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है. वहीं, पूरे जेल परिसर को सील कर दिया गया है.
पढ़ें:डूंगरपुर : एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 9 नए मामलों के साथ कुल संख्या हुई 459
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की रिपोर्ट सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी. जेल में नए कोरोना पॉजिटव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
प्रदेश में कोरोना अपडेट...
राजस्थान में शुक्रवार को 123 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18,785 हो गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा 435 पर पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक 8 लाख 54 हजार 274 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 8 लाख 32 हजार 738 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2751 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. राजस्थान में अब तक 15 हजार 43 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 14 हजार 730 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.