राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत पर काम कर रहे 2 युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत - प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से 2 की मौत

प्रतापगढ़ के एक खेत पर काम कर रहे 2 युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे मौके पर ही युवकों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से 2 की मौत,  2 died due to lightning in Pratapgarh
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

By

Published : Oct 18, 2020, 7:33 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर बैठे 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक कल्याणपुरा निवासी प्रीतमसिंह पुत्र नेपाल सिंह है. वहीं दूसरा प्रीतमसिंह का दोस्त राज दास है. जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है. वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि खेत पर गेंहू की बुवाई चल रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

यह भी पढे़ं:स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में लापरवाही की हद...दुनिया देखने से पहले ही बंद हो गई आंखें

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मध्यप्रदेश के देवास से आए अपने दोस्त के साथ खेत पर चल रहे काम के दौरान बैठा हुआ था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों की सहायता से मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम कर पुलिस द्वारा मौका पंचनामा बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details