राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सुमेरपुर से युवती को भगाकर ले गया था युवक, गोवा पुलिस के सहयोग दोनों पकड़े गए - pali news

पाली के सुमेरपुर से 6 दिन पूर्व समुदाय विशेष के युवक द्वारा युवती को शादी की नियत से भगा ले जाने के बाद लोगों का आक्रोश सामने आया था. पुलिस ने 6 दिन बाद युवक-युवती को दस्तयाब कर लिया.

pali sumerpur police news , पाली सुमेरपुर न्यूज, पाली न्यूज,

By

Published : Sep 2, 2019, 10:22 PM IST

सुमेरपुर(पाली).जिले के सुमेरपुर से 6 दिन पूर्व समुदाय विशेष के युवक द्वारा युवती को शादी की नियत से भगा ले जाने के मामले में विरोध के रूप में सुमेरपुर शहर बंद रहा. जनता की ओर से पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद सुमेरपुर पुलिस ने रविवार को युवक युवती को गोवा से पकड़ लिया

युवती को भगाकर लेकर गये युवक को गोवा पुलिस के सहयोग से गोवा से किया बरामद

गौरतलब रहे कि 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद 48 घंटे बीत गए लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर विभिन्न संगठन के लोग सुमेरपुर शहर के शीतला चौक में रात्रि में एकत्रित हुए जहां पर आगे की रणनीति की चर्चा चल रही थी कि इसी दरमियान सुमेरपुर थाना अधिकारी गौतम जैन बैठक में पहुंचे और संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस कार्य के लिए यहां पर इकट्ठे हुए हैं वह कार्य हमने कर दिया है. पुलिस युवक-युवतियों को लेकर रवाना हो गई है. जल्द सुमेरपुर पंहुच जायेगें. इस बात पर सभी समाज बंधुओं ओर विभिन्न संगठनों ने सीआई गौतम जैन का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें: इस मास्टरमाइंड फर्जी 'पूर्व विधायक' से असली वाले भी रहें सावधान!, करतूत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे

जानकारी के अनुसार एसपी आंनद शर्मा ने इस मामले में आरोपी को पकड़ने और लड़की को दस्तयाब करने के लिए सादडी थानाप्रभारी राजदीपेन्द्रडसिंह की अगुवाई मे श्रवण सिंह, जयसिंह, राकेश कुमार और मोडाराम की टीम बनाकर संभावित ठिकानो पर भेजी थी. टीम के सदस्यों ने रवीवार को गोवा में जाकर इन दोनों को एक होटल से दस्तयाब कर लिया इन दोनों को लेकर पुलिस की टीम गोवा से रवाना हो गई है जो सोमवार देर शाम तक सुमेरपुर पहुंचने की उ

ABOUT THE AUTHOR

...view details