राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मनाने जा रहे युवक की गाड़ी ट्रक से टकराई, सभी घायल - कार और ट्रक में टक्कर

पाली में नेशनल हाइवे पर मंगवार तड़के ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. इसमें सभी कार में सवार सभी दोस्त घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये लोग नए साल का जश्न मनाने माउंट आबू जा रहे थे. फिलहाल इन सभी घायलों का उपचार जारी है.

Pali news, youngers injured, नए साल का जश्न
पाली में कार और ट्रक के टक्कराने से सभी कार सवार घायल

By

Published : Dec 31, 2019, 5:20 PM IST

पाली. जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर मंगवार तड़के ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए माउंट आबू जा रहे कार में सवार सभी दोस्त घायल हो गए. इस घटना सूचना मिलते ही गुड़ा एंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायात से बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का उपचार जारी है.

पाली में कार और ट्रक के टक्कराने से सभी कार सवार घायल

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तड़के 3 बजे नए साल की पार्टी मनाने के लिए कुछ दोस्त जयपुर से माउंट आबू जा रहे थे. उन लोगों की गाड़ी हाथलाई गांव के पास पहुंचे ही थी कि किसी ट्रक से टक्करा गई. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाड़ी की परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें- साल 2020 के स्वागत में पाली में रेडक्रॉस मेला, मेले का पूरा पैसा जरूरतमंदों के लिए

बताया जा रहा है कि इस हादसे में गाड़ी में सवार जयपुर निवासी ओम प्रकाश उम्र 19 साल, राजू राज पुत्र जगदीश उम्र 23 साल, राकेश पुत्र बोलूराम उम्र 28 साल, महेश पुत्र घासिराम जमर 22 साल, राजू पुत्र नवरत्न उम्र 27 साल सभी घटना में घायल हो गए. इनमें ओम प्रकाश और राजू राज गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details