राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर की मौत के बाद हंगामा...

पाली के कोतवाली थाना एरिया में स्थित फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद उसके परिजन और अन्य मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. फिलहाल सहमति बनने और कोविड-19 टेस्ट होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पाली की खबर  pali news  कोतवाली थाना एरिया  kotwali thana area  worker death while working
काम करते समय मजदूर की मौत

By

Published : Jun 19, 2020, 5:10 PM IST

पाली.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडिया रोड इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक कपड़ा इकाई में गुरुवार शाम को कार्य करने के दौरान एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. मजदूर की मौत के बाद परिजनों व साथी मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया और शव लेने के इंकार कर दिया. शुक्रवार सुबह तक हंगामा चलता रहा. दोपहर तक परिजनों ने शव उठाने से इंकार करते हुए अपनी बात पर अड़े रहे. दोपहर के बाद उद्यमियों और श्रमिकों के बीच बात बनने पर परिजनों ने शव उठाने की हामी भरी. लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से शव का कोविड-19 के सैंपल चेक करने के बाद ही परिजनों को देने की बात कही गई.

काम करते समय मजदूर की मौत

जानकारी के मुताबिक पाली मंडिया रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया के कपड़ा इकाई में भीलवाड़ा निवासी राजू सिंह मजदूरी का कार्य करता था. गुरुवार को वह हमेशा की तरह फैक्ट्री में मजदूरी करने गया हुआ था. दोपहर बाद जब वह भोजन कर फिर से फैक्ट्री में लौटा तो उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई. उसके साथी और परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर आए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर: कुएं में गिरने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में मजदूरों ने फैक्ट्री संचालक पर मजदूरों के लिए फैक्ट्री में किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. शुक्रवार दोपहर उद्यमी और मजदूरों के बीच मुआवजे को लेकर बात बनी. उसके बाद परिजनों ने शव उठाने के लिए राजी हुए. बताया जा रहा है कि शव का कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया है. शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details