मारवाड़ जंक्शन(पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल-जोजावर मार्ग के पास बोगला गांव में बुधवार को देर रात वैन (ईको कार) की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की सहायत से मृतकों के शवों को जोजावर के राजकीय अस्पताल में रखवाया. यहां पर बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार करमाल से जोजावर आ रहे थे. बोगला के पास सामने से आ रही वैन ने बाइक को टक्कर मारी दी. इससे बाइक सवार बाणियामाली के नीम सिंह (उम्र-35 साल) और करमाल के भैरूलाल ( उम्र-27 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.