पाली.शहर में जरूरतमंद युवाओं को अपनी चुंगल में लेने वाले सूदखोरों के गिरोहों का आतंक काफी बढ़ चुका है. ऐसा ही मामला रविवार रात को पाली शहर में देखने को मिला. शहर के राणा प्रताप नगर में रहने वाले एक किशोर ने 4 हजार रुपए फाइनेंस करने वाले तीन युवकों की ओर से प्रताड़ित करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि किशोर ने घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों को उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार राणा प्रताप नगर में रहने वाले अनिल पुत्र चंपालाल नागोरा ने अपने इलाके में ही रहने वाले रितेश वैष्णव से मोबाइल खरीदने के लिए 4 हजार उधार लिए थे. इसके बाद उसने उसे 9 हजार रुपए चुका दिए. उसके बाद भी वह और पैसों की मांग कर रहा था. इस पर उसने अजय पाणेचा और राजू से पैसे उधार लेकर नितेश को चुका दिए. उक्त तीनों युवक आपस में मिले होने के कारण अब उससे कुल 22 हजार रुपए की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: कांग्रेस नेत्री रंजू रामावत की फिसली जुबान, राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
तीनों ने अनिल को लगातार धमकाने के साथ ही उसके साथ मारपीट भी की थी. कुछ दिनों पहले तीनों ने उसे महादेव बगीची के पास धमकी देकर बुलाया और पैसों की मांग की. यहां भी तीनों युवकों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. वहीं लड़का के पिता का कहना है कि आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर कीड़े-मकोड़े मारने वाली दवा का सेवन कर लिया था, जिससे वह अचेत होकर घर में गिर गया. उसे तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया इस संबंध में औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नितेश वैष्णव, अजय पानी और राजू को हिरासत में लिया है और इस मामले की जांच कर रही है.