सुमेरपुर (पाली).सुमेरपुर उपखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे पर हाइड्रो मशीन से पाइप लाइन डालने के दौरान पाइप ट्रैवल मारवाड़ से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस में घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर बस के मलबे में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खिंची और एलएनटी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाला. साथ ही टोल की एंबुलेंस 108 से सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे.
पुलिस के मुताबिक फोरलेन हाईवे के पास अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन डालने का कार्य लंबे समय से चल रहा है. मंगलवार शाम को मारवाड़ जंकशन से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस फोरलेन हाईवे पर आ रही थी. अचानक गैस पाइप लाइन डालने के लिए हाइड्रो मशीन से एक बड़ा पाइप बिना इधर-उधर देखे लापरवाही पूर्वक मशीन चलाते हुए चालक रोड पर ले आया. इसी दौरान सामने आ रही निजी ट्रैवल के बस की खिड़की से यह पाइप बस में घुस गई, जिससें बस में सवार भंवरलाल पुत्र जसाजी प्रजापत निवासी ईसाली और मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी इसाली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.