राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक नाबालिग को भगा ले गया तो लड़की के परिजनों ने उसकी बहन को किया अगवा, 3 गिरफ्तार - नाबालिग का अपहरण

पाली जिले के बाली में एक नाबालिग लड़की को भगाने से गुस्साए परिजनों ने उसकी बहन को ही अगवा कर लिया. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़की को अगवा करने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

rajasthan latest news, बाली पाली से अपहरण
kidnapping of minor girl

By

Published : Feb 10, 2020, 9:28 AM IST

बाली (पाली).पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से एक युवक नाबालिग लड़की को भगा ले गया. बाद में लड़की के परिजनों ने युवक पर दबाव बनाने के लिए उसकी बहन को अगवा कर लिया. पुलिस ने महज 6 घण्टे में अपह्रत युवती को दस्तयाब करने के साथ 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

नाबालिग को भगाने वाले युवक पर दबाव बनाने उसकी बहन का अपहरण

जानकारी के मुताबिक रविवार को सादड़ी पुलिस थाना पर इत्तला मिली, कि एक 20 वर्षीय लड़की कुएं पर काम कर रही थी. तभी अचानक 2 गाड़ी और 10 बाइक पर कुछ लोग आए और उसे अगवा कर ले गए. सूचना मिलने के बाद पाली एसपी आनन्द शर्मा और एएसपी बृजेश सोनी के पर्यवेक्षण और सीओ हिमांशु जांगिड के निर्देशन में सादड़ी एचएसओ परविन्द्र कौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पढ़ेंः जयपुर: 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

टीम ने मोबाइल कॉल लोकेशन और दूसरी तकनीकी मदद से आरोपियों की तलाश की. इस दौरान सोनाणा खेतलाजी के पास पुलिस को लोकेशन मिली. जहां पुलिस टीम ने दबिश देकर अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया और अपह्रत लड़की के बारे में पूछा. पूछताछ करने पर आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगे लेकिन बाद में सच उगल दिया.

पढ़ेंःजयपुर: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

आरोपियों के घर की तलाशी लेने पर अपह्रत युवती वहां मिली. पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details