राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपड़ा फैक्ट्री से निकले कचरे का होगा उपयोग - पाली

खेतावास के समीप 9 साल पहले लगे सॉलि़ड वेस्ट प्लान आगामी मई माह से शुरू होने की पूरी संभावना है. फरवरी माह में पर्यावरण की स्वीकृति मिलने के साथ ही प्लांट लगाने की कवायद भी तेज हो गई है.

सॉलि़ड वेस्ट प्लान

By

Published : Mar 5, 2019, 10:50 AM IST

पाली.गौरतलब है कि करीब 9 साल पहले राविल कंपनी ने डेढ़ करोड़ की लागत से खेतावास में सॉलि़ड वेस्ट प्लांट लगाया था. मशीन लगाने के बाद प्लांट चालू नहीं हो पाया. कंपनी का 5 साल का अनुबंध समाप्त होने के बाद नगर परिषद सारी प्रक्रिया फिर से शुरू कर दिल्ली की रोलज्ड मैटेरियल हैंडलिंग कंपनी से जनवरी 2016 में अनुबंध किया.

पिछले 2 साल से कंपनी प्लांट लगाने के लिए पर्यावरण की स्वीकृति के इंतजार में थी. पर्यावरण की स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी व नगर परिषद ने मिलकर इसका फाउंडेशन तैयार किया है. आगामी 15 मार्च तक पूरा फाउंडेशन तैयार हो जाएगा और मई माह में कंपनी इस प्लांट को चालू भी कर देगी.


बताया जा रहा है की कंपनी की ओर से प्लांट पर 10 के एलडी क्षमता का एलटीपी प्लांट भी लगाया जाएगा. कचरे के साथ आने वाले नालों के गंदे पानी वह कीचड़ को इसमें ट्रीट किया जाएगा. इससे ट्रीट होने वाले का उपयोग गार्डन में पानी देने के लिए काम आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details