पाली. जिले की सुमेरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गोरखधंधे के सरगना रूप सिंह और अन्य एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से नकली घी के 119 टीन भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी नकली घी बनाने और बेचने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
पाली के सुमेरपुर में नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - अलग-अलग ब्रांड के 119 टीन बरामद
पाली जिले की सुमेरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी रूप सिंह और अन्य एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही नकली घी के 119 टीन भी बरामद किए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सुमेरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली घी के साथ आरोपी रूप सिंह और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से पिकअप में भरे नकली घी के 119 टीन बरामद किए हैं. जिनमें 102 टीन 15 लीटर और 17 टीन 5 लीटर के हैं. जो अमूल, सरस, गजानंद, कृष्णा घी के नाम से बनाए गए थे. आरोपियों द्वारा नकली टीन हूबहू तैयार किए गए हैं. ऐसे में आम आदमी इनकी पहचान नहीं कर सकता है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नकली घी तैयार करने के पूरे रैकेट के बारे में पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.