राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः कलेक्टर सभागार में मंत्री रमेश मीणा ने की जनसुनवाई...मामलों का मौके पर ही किया निस्तारण

पाली जिले में प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कलेक्टर सभागार में सभी अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई के दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगो की समस्याएं को सुना और मौके पर ही निस्तारण भी किया.

पाली न्यूज, pali news

By

Published : Sep 12, 2019, 6:35 PM IST

पाली. जिले में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं का फायदा जनता को जमीनी स्तर पर कितना मिल पा रहा है. इन सभी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा पाली पहुंचे.

मीणा ने सुनी पाली के जनता की समस्या

पाली पहुंचने के बाद रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में जिलेभर से सैकड़ों फरियादी मीणा के पास पहुंचे थे.

पढ़े: जयपुर के संदिग्ध इलाकों में 'ड्रोन' से की जा रही निगरानी

इन सभी की समस्याओं को मंत्री मीणा ने सुना और मौके पर ही निस्तारण भी किया. वहीं सभी अधिकारियों को आदेश देकर जल्द से जल्द फरियादियों की समस्या को सुलझाने के निर्देश दिए. इस मौके पर पाली जिले के सभी विभागों के अधिकारी, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

मंत्री मीणा के सामने जिलेभर से ज्यादातर जो समस्याएं आई उनमें विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं में फायदा नहीं मिलने की प्रार्थना पत्र मौजूद थे. ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई लोगों ने पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं से नहीं जोड़ने की शिकायतें भी की.

पढ़े: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस

इसके अलावा पाली शहर में 24 घंटे पेयजल और सीवरेज का कार्य करने वाली निर्माण कंपनी एल एन्ड टी को लेकर भी कई शिकायतें की गई. मंत्री रमेश मीणा ने लोगों की समस्याओं को लेकर कई अधिकारियों से सख्त रवैया भी अपनाया और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details