पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी थमा नहीं है. पाली में प्रतिदिन नए संक्रमित मरीजों की पहचान होती जा रही है. वहीं अगस्त माह में धार्मिक आयोजन में भीड़ इकट्ठा होने से संक्रमण फैलने की स्थिति को भांपते हुए जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने आगामी 31 अगस्त तक पाली में धारा 144 प्रभावी कर दी है. उन्होंने पाली के सभी उपखंड अधिकारियों को भी इस मामले में निर्देश दिए हैं और अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से धारा 144 की पालना करवाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने धारा 144 के तहत पाली में अब यह 31 अगस्त तक किसी भी प्रकार के जुलूस धार्मिक आयोजन, मेले, पैदल यात्रा और वाहनों के माध्यम से मेलों में जाना और किसी भी प्रकार की सभा का आयोजन करने पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार पाली में 31 अगस्त तक धार्मिक कार्यक्रमों और त्योहारों के तहत गणेश चतुर्थी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी और मोहर्रम के विभिन्न आयोजन होने वाले हैं, जिनमें भीड़ इकट्टा होगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाएगी. इसके चलते जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने जिले में धारा 144 प्रभारी की है.