पाली. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक निजी कार्यक्रम के तहत पाली पहुंचे. यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार्यकर्ताओं से दोनों नेताओं ने मुलाकात की. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा और तंज कसे.
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने वर्तमान राज्य सरकार को सबसे नकारा सरकार बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार के बनने के बाद आज तक किसी भी युवा का भला नहीं हो पाया है. वहीं, राजस्थान में जो विकास होना था वह भी नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि सरकार के खुद के विधायक इस बात से खासे परेशान हैं और उनकी नाराजगी प्रदेश देख रहा है.
पढ़ें-बाड़ेबंदी के बाद अलवर पहुंचे टीकाराम जूली, जनसुनवाई में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा ने अपने विपक्ष की भूमिका पूरी तरह से निभाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने ही पारिवारिक विवाद के कारण विफल होती जा रही है, जिसका पूरा दोष विपक्ष पर मढ़ा जा रहा है.
इसके साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने विधायकों को नहीं संभाल पा रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने वर्तमान सरकार को सबसे विफल सरकार बताया. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गलती किसी की भी हो यह सरकार दोष किसी पर भी डाल रही है.
पढ़ें-राजस्थान में बाघों की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच : सांसद दीया कुमारी
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने शेखावत से संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव मामले में हो रही जांच के बारे में भी पूछा. लेकिन इस बात का उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया. स्वागत समारोह के दौरान पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.