जैतारण(पाली).जिले के जैतारण कृषि उपज मंडी में इन दिनों राजफैड (राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ) द्वारा समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की जा रही है. खरीद केंद्र पर क्षेत्र के किसानों के भारी संख्या में पहुंच जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई और किसानों ने हंगामा भी किया.
पढ़ें:बस्सी में बने शेल्टर होम का संभागीय आयुक्त ने किया दौरा, मजदूरों को घर भेजने का दिया आश्वास
कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र पर किसानों का हुजूम अधिकारियों से भी उलझता नजर आया. इसी दौरान बारदाना भी खत्म हो गया. सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी भास्कर विश्नोई फौरन कृषि उपज मंडी पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी.
वहीं, एक साथ इतने किसानों के पहुंचने पर उपखंड अधिकारी भास्कर बिश्नोई ने हैरानी भी जताई. पूछने पर किसानों ने बताया कि सभी मैसेज आने पर ही पहुंचे हैं. बताया जा रहा है करीब 170 किसानों को संदेश पहुंचा है. इसके बाद अब हर दिन 30 किसानों को संदेश मिलने पर अपना चना और सरसों तुलवाने के लिए कहा गया है.
पढ़ें:100 करोड़ की 80 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, बुधवार से JDA शुरू करेगा ये सेवाएं
वहीं, कृषि उपज मंडी में मात्र 5 कांटे लगे होने से तुलाई के लिए किसानों के बीच विवाद पैदा हो गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कांटों की संख्या बढ़ाते हुए अतिरिक्त कांटे और मजदूरों की अतिरिक्त व्यवस्था कर जल्द तुलाई के निर्देश दिए. इस मौके पर कृषि उपज मंडी सचिव राकेश सिंगारिया और मार्केटिंग मैनेजर विक्रम सिंह सहित कृषि मंडी का स्टाफ उपस्थित रहा.