मारवाड़ जंक्शन (पाली).आरपीएफ पुलिस की ओर से इन दिनों विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान जल कल्याणकारी और जनहित है. सोमवार को मारवाड़ जंक्शन आरपीएफ के जवानों और क्षेत्रीय आरपीएफ अजमेर डिवीजन के अधीक्षक के निर्देश अनुसार थानाधिकारी मय जाब्ता की ओर से बाता, गोदावास और कराड़ी सहित कई गांवो में ग्रामीणों को जाकरूक किया गया.
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को थाना अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक से दूर रहें, रेलवे ट्रैक पर कोई अवांछित वस्तु मिलने पर पुलिस को सूचना दें, राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा करें साथ ही कोई वांछित वस्तु नजर आने पर पुलिस को सूचना दें और ट्रेन के आवागमन पर ध्यान से रेलवे लाइन क्रॉस करें.