राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठग्स इन राजस्थानः मीडियाकर्मी बन करते थे रैकी, फिर रात के अंधेरे में बनाते थे घरों को निशाना, 150 वारदातें कबूली - लूट

शातिर चोर क्षेत्र में 20 दिन से एक महीने तक रैकी करते थे. उसके बाद में एक साथ कई-कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते.

पुलिस की गिरफ्त में गिरोह के सदस्य

By

Published : Feb 13, 2019, 6:19 PM IST

पाली. रास थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सभी सदस्य मध्य प्रदेश के नीमच क्षेत्र के हैं. इन चोरों ने राजस्थान के कई स्थानों में लगभग 150 वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस पूछताछ में आठों आरोपियों ने बताया कि वह लोग क्षेत्र में 20 दिन से एक महीने तक रैकी करते थे. उसके बाद में एक साथ कई-कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते. गिरोह के लोग इतने शातिर थे कि 6 माह तक उस क्षेत्र में वापस नहीं लौटते थे. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य लोगों को गुमराह करने के लिए अपने साथ टीवी चैनल की आईडी और बूम का भी उपयोग करते थे.

वीडियो

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टीवी चैनल की माइक आईडी और एक टवेरा कार बरामद की है. अब पुलिस आरोपियों से राजस्थान अन्य प्रदेशों में की गई वारदातों का के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे इस तरह राजस्थान में करीब 150 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि गत दिनों रास क्षेत्र के कई गांव में एक साथ कई घरों के ताले टूटे थे. यह वारदातें लगातार हो रही थी जिसके चलते राजस्थान पुलिस और साइबर एक्सपर्ट ने इस गिरोह को ट्रेस कर लिया. कई दिनों तक पुलिस ने गैंग का पीछा किया और मंगलवार को साक्ष्यों के साथ पूरी गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलसि ने गिरोह के सरगना प्रदीप बांछड़ा समेत हेमंत सोनी, गोपाल लाल बाछड़ा, संजय बांछड़ा, रवि सिंह बांछड़ा, बन्ने सिंह बांछड़ा जगदीश बांछड़ा और गोपाल बांछड़ा को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details