सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर में सोमवार देर रात सड़क हादसा हुआ है. हादसे के दौरान तीन युवकों को मौत हुई है. हादसा पिकअप और बाइक में टक्कर के दौरान हुआ है.
सुमेरपुर में सड़क हादसे के दौरान 3 की मौत... जानकारी के मुताबिक तीन युवक सलमान खान, मदन मीणा और नेती राम मीणा बाइक पर सवार होकर सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे. वहां से लौटते समय भगवान महावीर अस्पताल के समीप उनकी बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ेंः पालीः प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, 3 घंटे बाद पाया काबू
इस दौरान तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को समीप में स्थित अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सलमान और मदन को मृत घोषित कर दिया. नीति राम की तबियत ज्यादा गंभीर होने पर उसे सिरोही रेफर कर दिया. लेकिन सिरोही पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.पुलिस के मुताबिक मृतक मदन मीणा और नेती राम मीणा आपस में चचेरे भाई थे. पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.