पाली.कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का खतरा सिर्फ इंसानों से ही नहीं, बल्कि इंसानों द्वारा फेंके जा रहे कचरे से भी है. इसी डर से पाली से उठने वाला कचरा 15 दिन तक अपने निस्तारण का इंतजार कर रहा है. ऐसे में पाली सरहद के खेतावास स्थित बनाए गए कचरा निस्तारण प्लांट में कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं. रोजाना प्लांट में कचरे का निस्तारण किया जा रहा है. इसके बावजूद प्लांट में वर्तमान समय में 12 हजार टन से ज्यादा कचरा इकट्ठा हो चुका है, जिसे अगले 15 दिन बाद निस्तारित किया जाएगा.
बता दें कि यह कचरा इसलिए इकट्ठा कर रखा है, क्योंकि कचरे को भी प्लांट के मैनेजमेंट ने संक्रमण का खतरा माना है. ऐसे में संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए प्लांट ने शहर भर से उठाए हुए इस कचरे को 15 दिन तक धूप में रहने का ही फैसला लिया है. ऐसे में पाली से उठने वाला रोजाना 200 टन से ज्यादा कचरा, कचरा निस्तारण प्लांट में पहुंच रहा है. जबकि इतनी मात्रा में इस प्लांट में कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. प्लांट प्रबंधन का कहना है कि यहां सभी सुविधाएं हैं, बावजूद इसके कचरे का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता और इस कचरे में आए संक्रमण को रोकने का ऐसा कोई भी रास्ता नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए इस कचरे को प्लांट की सरहद में ही रखा गया है.
यह भी पढ़ेंःपाली में 340 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर, आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है खुद देखिए...
बता दें कि पाली में 65 वार्ड हैं. यहां से रोजाना छोटे-बड़े वाहनों से करीब 200 टन से ज्यादा कचरे को पाली शहर में बनाए गए अलग-अलग डंपिंग यार्ड में इकट्ठा किया जाता है. यहां से बड़े ट्रेलर की मदद से पूरे कचरे को पाली शहर की सरहद पर बने खेतावास स्थित कचरा निस्तारण प्लांट पर भेजा जाता है. कचरा निस्तारण के लिए नगर परिषद की ओर से टेंडर जारी किया हुआ है, जिसका कार्य एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
रोजाना शहर से आने वाले कचरे को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर उसका शोधन किया जाता है. लेकिन पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्लांट में कार्य की गति धीमी हो चुकी है. ऐसे में प्लांट मैनेजमेंट का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद में शहर से उठाए हुए कचरे को ये लोग 15 दिन तक धूप में रख रहे हैं. इसके बाद ही इस कचरे को ट्रीट किया जा रहा है. ऐसे में शुरूआती 15 दिन तक प्लांट में किसी भी प्रकार के कचरे का शोधन नहीं किया गया, जिसके चलते धीरे-धीरे प्लांट की जमीन पर 12 हजार टन से ज्यादा कचरा इकट्ठा हो चुका है.