राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

पाली में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. जहां जिला कलेक्टर अंशदीप ने बांगड़ स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद उन्होंने राज्यपाल का संदेश पाली की जनता को पढ़कर सुनाया.

Collector hoisted the flag in pali, पाली में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
पाली में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 2:32 PM IST

पाली. जिले में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम बांगड़ स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जिला कलेक्टर ने पहले बांगड़ स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद उन्होंने राज्यपाल का संदेश पाली की जनता को पढ़कर सुनाया.

पाली में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरोना संक्रमण का खतरा होने के चलते बांगड़ स्टेडियम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का प्रवेश बांगड़ स्टेडियम में निषेध रखा गया. इस कार्यक्रम में झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया. इसके साथ ही पाली प्रशासन की ओर से चलाए गए जागरूकता अभियानों की झांकियां भी इसमें शामिल की गई.

पढ़ें-राजस्थान से करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार, प्रशासन ने भी कसी कमर

बांगड़ स्टेडियम में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा पाली शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. सभी स्कूलों और अन्य संस्थानों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई. इसके साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया और मिठाई बांटी गई. कुछ युवा संस्थाओं की ओर से पाली शहर में जागरूकता रैली एवं वाहन रैली भी निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details