पाली.शहर सहित जिलेभर में मानसून की बारिश अपने पूरे चरम पर है. सोमवार सुबह से ही पाली शहर सहित जिले भर के सभी हिस्सों में तेज झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. इसके चलते पाली में कई क्षेत्रों में नदी और नाले उफान पर हैं. वहीं पाली के कई बांध अब ओवरफ्लो होकर बहने लगे हैं.
सोमवार सुबह से ही पाली शहर में भी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते ही पाली शहर की कई बस्तियों में पानी भर चुका है. ऐसे में पिछले कई दिनों से सीवरेज नालों की सफाई करने का दावा नगर परिषद का अब सामने आने लगा है. इधर, मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक पानी में इसी प्रकार से बारिश के हालात रहने की सम्भावना बताई है. पाली जिला मुख्यालय पर स्थापित जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब पाली में औसत से ज्यादा बारिश का आंकड़ा हो चुका है.