राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में बारिश का दौर जारी, निचली बस्तियों में भरा पानी - पाली में बारिश

पाली में लगातार बारिश का दौर जारी है. सोमवार को सुबह से ही जिले भर में बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर चुका है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक इसी तरह बारिश के हालात रहने की संभावना जताई है.

Pali Weather News, Pali Rain News
पाली में बारिश का दौर जारी

By

Published : Sep 7, 2020, 7:22 PM IST

पाली.शहर सहित जिलेभर में मानसून की बारिश अपने पूरे चरम पर है. सोमवार सुबह से ही पाली शहर सहित जिले भर के सभी हिस्सों में तेज झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. इसके चलते पाली में कई क्षेत्रों में नदी और नाले उफान पर हैं. वहीं पाली के कई बांध अब ओवरफ्लो होकर बहने लगे हैं.

पाली में बारिश का दौर जारी

सोमवार सुबह से ही पाली शहर में भी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते ही पाली शहर की कई बस्तियों में पानी भर चुका है. ऐसे में पिछले कई दिनों से सीवरेज नालों की सफाई करने का दावा नगर परिषद का अब सामने आने लगा है. इधर, मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक पानी में इसी प्रकार से बारिश के हालात रहने की सम्भावना बताई है. पाली जिला मुख्यालय पर स्थापित जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब पाली में औसत से ज्यादा बारिश का आंकड़ा हो चुका है.

पढ़ें-भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश, नाले अवरुद्ध होने से सड़कों पर भरा दो-दो फीट पानी

वहीं पाली शहर, रोहट, जैतारण, देसूरी व सुमेरपुर में सोमवार को दिनभर बारिश का दौर चल रहा है. पाली के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज अब 46 फीट तक पहुंच चुका है. उधर जवाई बांध के सहायक बांध माना जाने वाला सेई बांध भी भरने की कगार पर है. ऐसे में उसकी टनल को जवाई बांध की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है और वहां से तेजी से पानी जवाई बांध में आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details