पाली.भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी ने पाली लोकसभा सीट से बाजी मार ली है. पाली से पहले से ही सांसद रहे पीपी चौधरी ने यहां से दोबारा जीत दर्ज की है.
पाली से भाजपा का चौथा कमल खिला...पीपी चौधरी ने कांग्रेस के जाखड़ को दी पटखनी - भाजपा
राजस्थान में बढ़त लेती भाजपा अब लगभग हर सीट पर जीत दर्ज कर रही है. अभी तक के चुनावी परिणामों में पाली और राजसमंद सीट से भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है.
पीपी चौधरी
बता दें, पाली के पीपी चौधरी को 610638 और कांग्रेस को 289008 मत मिले. पाली लोकसभा सीट से पीपी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ को मात दी.
राजसमंद से भी जीती भाजपा...
वहीं पाली के साथ ही राजसमंद लोकसभा सीट से भी भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने जीत दर्ज की. दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को मात दी.
Last Updated : May 23, 2019, 2:32 PM IST