राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः 6 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़े गए युवती के हत्यारे, पुलिस पर उठ रहे सवाल

पाली में बीते दिनों दिनदहाड़े एक युवती की हत्या कर दी गई. आज छह दिन हो गए, लेकिन हत्या किसने की, किसी को कोई सुराग नहीं मिल रहा है. सबूतों की तलाश में आईजी सचिन मित्तल ने घटनास्थल का दौरा किया. इस मर्डर केस में दिनों-दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को पोस्टमार्टम के आधार पर शक है कि युवती के साथ दुष्कर्म भी हुआ है.

पाली युवती का हत्या का मामला, पाली लेटेस्ट न्यूज, पाली मर्डर केस, pali news, pali latest news, pali murder case, murder of a girl in pali
पाली युवती का हत्या का मामला, पाली लेटेस्ट न्यूज, पाली मर्डर केस, pali news, pali latest news, pali murder case, murder of a girl in pali

By

Published : Dec 10, 2019, 8:46 PM IST

बाली (पाली).बीते बुधवार को नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक युवती की हत्या हो गई थी. जिसका शव काफी तलाशने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस और परिजनों को मिला था. छह दिन हो जाने के बाद भी हत्या के आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

पाली में हुई युवती की हत्या का मामला

घटना का पर्दा फाश करने के लिए आईजी सचिन मित्तल दोपहर को देसूरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. आईजी ने इस दौरान एसपी व एएसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. आईजी मित्तल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर है और इस को खोलना हमारे लिए चैलेंज हैं, लेकिन हम इसका खुलासा जल्द ही करेंगे.

यह भी पढ़ें- पानीपत फिल्म विवाद पर बोले मंत्री हरीश चौधरी, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं

पोस्टमार्टम ने बदली जांच की दिशा...

पाली में दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जांच की दिशा केवल हत्या की जगह 'दुष्कर्म के बाद हत्या' की ओर हो गई हैं. मृतका के हाथ, पैर, गले व पीठ सहित शरीर पर धारदार हथियार से कई वार करने व दांतों से काटने की बात सामने आई है. युवती का साल भर पहले विवाह हुआ था, लेकिन छह माह से अपने पति से अलग पीहर में ही रह रही थी. घटना के वक्त वह चारागाह में भैंसे चरा रही थी. हमले के वक्त वह चिल्लाई, लेकिन इस दौरान निर्जन स्थल पर उसकी हत्या कर दी. उसका चचेरा भाई बचाने दौड़ा, लेकिन वह किसी को बचा नहीं पाया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि-'प्रदेश में अन्याय की अति हो गई है, जंगलराज चरम पर है. बेटियां हैवानों की हवस के भेंट चढ़ रही है, हर तरफ बचाओ-बचाओ की चीखें गूंज रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार गहरी नींद सो रही है. देसूरी में हुआ यह निर्मम हत्याकांड व पुलिस का रवैया सुशासन के दावों पर करारा तमाचा है. इस ट्वीट के साथ ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा में तेजी लाई है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में भाजपा में जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए घमासान...वर्तमान जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने भरे नामांकन

सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम...

इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए सरगरा समाज ने पुलिस-प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. समाज के लोगों ने पाली कलेक्ट्रेट में सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम व एएसपी को ज्ञापन सौपकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details