बाली (पाली).बीते बुधवार को नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक युवती की हत्या हो गई थी. जिसका शव काफी तलाशने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस और परिजनों को मिला था. छह दिन हो जाने के बाद भी हत्या के आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.
घटना का पर्दा फाश करने के लिए आईजी सचिन मित्तल दोपहर को देसूरी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. आईजी ने इस दौरान एसपी व एएसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. आईजी मित्तल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर है और इस को खोलना हमारे लिए चैलेंज हैं, लेकिन हम इसका खुलासा जल्द ही करेंगे.
यह भी पढ़ें- पानीपत फिल्म विवाद पर बोले मंत्री हरीश चौधरी, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं
पोस्टमार्टम ने बदली जांच की दिशा...
पाली में दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जांच की दिशा केवल हत्या की जगह 'दुष्कर्म के बाद हत्या' की ओर हो गई हैं. मृतका के हाथ, पैर, गले व पीठ सहित शरीर पर धारदार हथियार से कई वार करने व दांतों से काटने की बात सामने आई है. युवती का साल भर पहले विवाह हुआ था, लेकिन छह माह से अपने पति से अलग पीहर में ही रह रही थी. घटना के वक्त वह चारागाह में भैंसे चरा रही थी. हमले के वक्त वह चिल्लाई, लेकिन इस दौरान निर्जन स्थल पर उसकी हत्या कर दी. उसका चचेरा भाई बचाने दौड़ा, लेकिन वह किसी को बचा नहीं पाया.