पाली. सुमेरपुर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है या दोनों बाइक चोर क्षेत्र में लंबे समय से दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहे थे.
सुमेरपुर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को सुमेरपुर निवासी दिलीप कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के आगे से उसकी बाइक चोरी हो गई है. इससे पहले भी क्षेत्र में बाइक चोरी की चार वारदातों दर्ज हो रखी थी.