राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर, दो बाइक बरामद - Theft incident in Pali

पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है. इसको लेकर पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.

Two stolen bikes recovered
पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर

By

Published : Apr 20, 2021, 10:14 PM IST

पाली. सुमेरपुर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है या दोनों बाइक चोर क्षेत्र में लंबे समय से दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहे थे.

सुमेरपुर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को सुमेरपुर निवासी दिलीप कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के आगे से उसकी बाइक चोरी हो गई है. इससे पहले भी क्षेत्र में बाइक चोरी की चार वारदातों दर्ज हो रखी थी.

पढ़ें-भरतपुर: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हुआ चोर, मामला दर्ज

पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए उदयपुर के उपली कुंडल निवासी सुरेश पुत्र हमीरा गमेती और अर्जुन पुत्र विद्या गमेती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह दोनों चोर अपने साथियों के साथ मिल क्षेत्र में दिनभर रेकी करते थे और रात के समय घरों के बाहर खड़ी बाइकों को चोरी कर उदयपुर ले जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details