राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार

पाली पुलिस के साइबर सेल व सदर थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 किलो अफीम दूध के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश से सस्ते दामों पर अफीम का दूध लेकर आ रहे थे, जिसे अपने इलाके में मंहगे दामों पर बेचना था.

opium smuggler arrested in Pali, opium smuggling in Pali
अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 23, 2021, 8:03 PM IST

पाली. जिले में अफीम तस्करी का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को पाली पुलिस के साइबर सेल व सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो अफीम दूध के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा सदर थाना क्षेत्र के हेमावास तिराहा-उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन को रुकवाया गया था. जिसमें तलाशी लेने पर अफीम का दूध बरामद किया गया. पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मुखबिर की सूचना पर हेमावास तिराहा-उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी. शक के तौर पर पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया. पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप की सीट के नीचे 1 किलो अफीम का दूध पाया गया. पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के बावरला निवासी जगदीश देवासी व बाड़मेर के समदड़ी निवासी देवाराम देवासी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-बंदूक की दम पर 16 लाख के गोल्ड की लूट, 3 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने मध्यप्रदेश से सस्ते दामों में अफीम का दूध लाकर अपने क्षेत्र में महंगे दामों में बेचना बताया है. पुलिस ने बताया है कि हत्थे चढ़ा तस्कर जगदीश देवासी कुख्यात बदमाश है. वह पुलिस पर कई बार फायर कर चुका है. आरोपी के खिलाफ देसूरी सांडेराव चारभुजा थाने में कई प्रकरण भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details