जैतारण (पाली). जिले के रायपुर उपखण्ड के सेंदड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बोरवाड में पांच दिन से अंधेरे का आगोश हैं. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 24 जुलाई को बोरवाड़ ग्राम में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे गांव में बिजली गुल हो गई.
ट्रांसफार्मर खराब होने से छाया अंधेरा बता दें कि गर्मी और उमस के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मवेशियों को भी पीने के पानी की समस्या आ रही है. वहीं दूसरी ओर वन खंड भी पास होने से ग्रामीणों को जंगली जानवरों से भी हर समय भय बना हुआ है.
पढ़ेंःडिकॉय ऑपरेशन: दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरी रेंज में लगाया गया
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी की सूचना डिस्कॉम के अधिकारियों को दी. जिस पर डिस्कॉम के अधिकारी ग्रामीणों को बर कार्यालय आकर बिजली के बिल की प्रतियां जमा कराने के लिए कहा. सोमवार को ग्रामीणों ने अपने बिजली के बिल बर स्थित डिस्कॉम कार्यालय में जमा करवाया. लेकिन मंगलवार तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई.
इस संबंध में सहायक अभियंता डिस्कॉम कार्यालय बर के गौरव गुप्ता ने बताया कि बोरवाड़ में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हो गई है. बिजली के बिलों की प्रतियां ग्रामीणों ने जमा करा दी हैं और फाइल बनाकर भेज दी गई है. नया ट्रांसफार्मर आते ही गांव में लगावा दिया जाएगा. जिससे बिजली सुचारू रुप से चलने लगेगी.