मारवाड़ जंक्शन (पाली).देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगातार पुलिस कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. लॉकडाउन में पुलिस ने 100 से अधिक वाहनों की जब्त किया है.
पाली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती जारी, 100 से अधिक वाहन जब्त
पाली में कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के बाद से ही पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते नजर आ रही है. अब तक पुलिस ने लॉकडाउन में 100 से अधिक वाहनों की जब्ती की है.
पुलिस की सख्ती
ये पढ़ें-पाली: सुमेरपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रेलरों की भिडंत, दोनों में लगी आग
इसी के साथ पुलिस लोगों को मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करने की अपील भी कर रही है. जिससे इस महामारी से बचा जा सके. बता दें कि लॉकडाउन की अवधि में उल्लंघन करने वालो के खिलाफ करवाई मे करीब 100 से ऊपर दोपहिया और चारपहीया वाहनों को जब्त किया है. इसी के साथ खिंवाड़ा थाना के सभी बीट अधिकारी अपने अपने बीट में जाकर लोगों को पाबंद कर रहे है.
Last Updated : May 24, 2020, 8:20 PM IST