राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर जुड़े पाली जिला कलेक्टर, पीएम को दी कोरोना की मौजूदा स्थिति की जानकारी

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मामलों को लेकर 60 जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेस पर चर्चा की. इस दौरान पाली जिला कलेक्टर अंशदीप भी मौजूद थे. उन्होंने प्रधानमंत्री को जिले के हालातों के बारे में पूरी जानकारी दी.

पाली न्यूज , Pali District Collector Anshdeep
पाली जिला कलेक्टर ने पीएम मोदी को दी कोरोना सुरक्षा प्रबंध की जानकारी

By

Published : May 20, 2021, 3:40 PM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई सुविधा और संक्रमण को रोकने और जिले में की गई तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षा प्रबंधन साझा किए. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना प्रबंधन को लेकर 60 जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की. इस चर्चा में पाली जिला कलेक्टर अंशदीप भी शामिल थे. जिन्होंने पाली कोरोना संक्रमण के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.

जिला कलेक्टर ने अपने वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि पाली में संक्रमण काफी भयानक था. यहां संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी काफी बड़ा था. लेकिन मरीजों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था उनके लिए बेड की व्यवस्था और लोगों में जागरूकता के लिए अलग-अलग रूपरेखा तैयार की गई थी. उसी का परिणाम रहा कि लोग जागरूक होकर टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे.

पढ़ें-राजस्थान के पूर्व CM और बिहार-हरियाणा के पूर्व राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, आज एक दिन का राजकीय शोक

उन्होंने कहा कि पाली जिले में टीकाकरण का आंकड़ा काफी ज्यादा है और अभी जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी उपखण्डों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इस वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, यूआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, सीएमएचओ डॉक्टर आरपी मिर्धा, बांगड़ अस्पताल पीएमओ डॉक्टर आरपी अरोड़ा और चिकित्सा विभाग नोडल अधिकारी विकास मार्बल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details