राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरा-भरा राजस्थानः मानसून से पहले पाली में एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य, वन विभाग ने कसी कमर

जिले को हरा-भरा करने के लिए मानसून से पहले पौधारोपण को लेकर वन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में पौधरोपण के लिए वन विभाग की 8 नर्सरी में अलग-अलग तरह के पौधे तैयार किए गए हैं. इसमें 2 फीट से लेकर 5 फीट तक के पौधे तैयार किए गए हैं. वन विभाग ने छायादार वृक्षों के साथ फलदार वृक्ष भी तैयार किए हैं.

मानसून से पहले पाली में एक लाख पौधारोपण

By

Published : Jul 1, 2019, 1:04 PM IST

पाली.जिले को हरा-भरा करने के लिए मानसून से पहले पौधारोपण को लेकर वन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. वन विभाग की ओर से इस बार जिलेभर के वन क्षेत्र में तकरीबन एक लाख पौधारोपण किया जाएगा. इस पौधारोपण को लेकर वन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सभी वन क्षेत्र में इन पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदवा दिए गए हैं. वन विभाग मानसून की बारिश का इंतजार कर रहा है. उधर, एक या दो बारिश होने के बाद वन विभाग जिले में पौधारोपण का कार्य शुरू कर देगा.

मानसून से पहले पाली में एक लाख पौधारोपण

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में पौधरोपण के लिए वन विभाग की 8 नर्सरी में अलग-अलग तरह के पौधे तैयार किए गए हैं. इसमें 2 फीट से लेकर 5 फीट तक के पौधे तैयार किए गए हैं. वन विभाग ने छायादार वृक्षों के साथ फलदार वृक्ष भी तैयार किए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नर्सरी में 5 फीट के पौधे तैयार किए गए हैं. जिन्हें वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिससे कि इन बड़े पौधों को जमीन पकड़ने और फैलने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और पौधे जलेंगे नहीं.

पाली डीएफओ गौरव गर्ग ने बताया कि वन विभाग ने पौधारोपण के लिए ढाई लाख पौधे तैयार किए हैं. वन विभाग अपने क्षेत्र में तकरीबन एक लाख पौधीरोपण करेगा. वहीं, अन्य पौधीरोपण पाली जिले के शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा. विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के जागरूकता भरे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिससे वन विभाग हरा-भरा पाली मिशन को पूरा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details