पाली.निकाय चुनाव को लेकर पाली में गुरुवार सुबह से चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भाजपा ने लंबे संघर्ष के बाद में पाली के शहरी मुखिया के रूप में रेखा भाटी को प्रत्याशी बनाकर आगे किया है. ऐसे में भाजपा के सभी कद्दावर नेता विधायक ज्ञानचंद पारख, प्रभारी बाबू सिंह राठौड़ सहित कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में रेखा भाटी ने पाली चेयरमैन पद पर अपना नामांकन किया.
चेयरमैन पद के लिए नामांकन शुरू इसके साथ ही भाजपा ने अपने 29 पार्षदों के साथ में पांच निर्दलीय पार्षदों को लेकर निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना बहुमत भी पेश किया. इस बहुमत के बाद में भाजपा ने सभी प्रत्याशियों को एक साथ बड़ाबंदी करते हुए बस से अज्ञात स्थान पर ले जाना शुरू कर दिया है.
वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस लंबे संघर्ष के बाद में पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ के भतीजे की पत्नी नेतल मेवाड़ा को पाली नगर परिषद चेयरमैन के चेहरे के रूप में शामिल किया है. गौरतलब है कि कांग्रेस में लंबे समय से चेयरमैन के चेहरे को लेकर कांग्रेसजनों में कलह देशने को मिल रही थी. जिसका खामियाजा कांग्रेस को इस बार नगर निकाय चुनाव में भी देखने को भी मिला.
पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जयपुर से आगरा जाने वाली फ्लाइट कल नहीं जाएगी, 150 से अधिक यात्री गच्चा खा गए
कांग्रेस के पास अभी इस पर स्थित 22 सीटे है, लेकिन कांग्रेस के पदाधिकारी इस बार अपना बोर्ड बनाने का दावा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि भाजपा के बाद में मंगलवार शाम को कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर दी थी, लेकिन अभी तक निर्दलीयों की स्थिति कांग्रेस के पदाधिकारी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं. वहीं भाजपा ने अपने समर्थन में आए निर्दलियों को सामने लाया है.