मारवाड़ जंक्शन (पाली).सिरियारी थाना के रॉड झालरा गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. महिला के मौत की खबर से सारे गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही मौके पर सिरियारी पुलिस पहुंची. सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि मृतका के पति मेघ सिंह ने बयान दिया है कि उसकी पत्नी गीता 22 साल जिसकी गांव के ही हजारी सिंह के कुएं में गिरने से मौत हो गई.
पुलिस ने मृतका के पीहर ओर ससुराल पक्ष की मौजूदगी में गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतका के पीहर पक्ष ने इस मामले में हत्या का शक जाहिर किया है. सिरियारी अस्पताल में विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया. जानकारी मिलते ही मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड अधिकारी शेलेन्द्र सिंह के भी मौके पर पहुंचे.