राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सड़कों को दुरुस्त करने के लिए उच्चाधिकारियों ने दिए निर्देश - Public works department pali

पाली में सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उच्च अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक ली. बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की गई और कार्य निर्माण का फीडबैक मांगा गया.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
पाली में सड़कों की मरम्मत के लिए वीसी के माध्यम से दिए गए निर्देश

By

Published : Oct 26, 2020, 4:07 PM IST

पाली.जिले में सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उच्च अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक ली. इस बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की गई और फीडबैक मांगा गया. साथ ही जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता को लेकर शिकायतें हो रही है.

पाली में सड़कों की मरम्मत के लिए वीसी के माध्यम से दिए गए निर्देश

उन सभी अधिकारियों को जांच करके रिपोर्ट जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा वीसी के माध्यम से दीपावली से पहले पाली शहर सहित जिलेभर में निर्माण के सभी कार्य पूरे कर आम जनता को राहत देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि त्योहार से पहले ही पाली शहर की सभी सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहां लोगों को प्रतिदिन अपने घरों से निकलने में भी समस्या हो रही है.

इन क्षतिग्रस्त सड़कों के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं. जिसको लेकर पाली शहर के लोगों की ओर से कई बार जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया है. साथ ही ये हालात पाली जिले के कई गांव की सड़कों का भी है. जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा.

पढ़ें:आईजी विनीता ठाकुर ने कांस्टेबलों से किया हथियारों को लेकर सवाल जवाब

ऐसे में लगातार हो रही शिकायतों के चलते जयपुर उच्च अधिकारियों ने पाली जिले के सभी अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह बैठक ली. जिसमें अधिकारियों के पास से गई सभी शिकायतों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई. साथ ही उच्च अधिकारियों ने आगामी दिनों में पाली की सभी सड़कों को पूरी तरह से दुरुस्त कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए गए. साथ ही कार्य पूरा होने के बाद अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details